The better chattisgarh

 



famous celebrities of chattisgarh : छत्तीसगढ़ में हुनर की कमी नहीं है ? आज छत्तीसगढ़ के सितारे पुरे भारत में नाम रोशन कर चुके हैं और अपनी काबिलियत का लोहा मनवा चुके हैं ! कई कलाकार रामलीला तो छालीवुड में जगह बना चुके है चलिए जानते हैं रामलीला रंगमंच के महानायक तुलेंद्र यादव जी के बारे में ! 



तुलेंद्र यादव ( मंच अभिनेता ) -

tulendra Yadav from chattisgarh


छत्तीसगढ़ में लोग भगवान राम को भांजे के रूप में प्रणाम करते हैं । क्योंकि माता कौशल्या छत्तीसगढ़ की बेटी है , और छत्तीसगढ़ में भगवान राम की रामलीला बहुत प्रचलित है, तुलेद्र यादव छत्तीसगढ़ राज्य के छोटे से गांव नेवधा हथबंद से है ?तुलेद्र यादव जी बचपन से ही रामलीला का आनन्द लेते और जितने भी कलाकार है , उनका अनुकरण करते इसे देखकर उनकी मां ने कहा ? बेटा जो तुम घर में अभिनय कर रहे हो उसे रंगमंच में करके दिखाओ तो मानुगा, फिर तुलेंद्र यादव ने रामलीला के संचालक अवधराम वर्मा से अभिनय के लिए आग्रह किया फिर अवधराम वर्मा जी ने उसे रामलीला पात्र  रामदुत युवराज अंगद का कठिन अभिनय दिया और इस अभिनय को तुलेंद्र यादव ने सहजता से किरदार को निभाया उसके किरदार से दर्शक लोग मंत्रमुग्ध हो गए  फिर तुलेंद्र यादव जी ने इस किरदार में अलग छाप छोड़ा इस किरदार से खुश होकर इनके प्रशंसक लोग प्यार से अंगद नाम से संबोधित करते थे , तुलेंद्र यादव जी को छत्तीसगढ़ शासन ने छत्तीसगढ़ महतारी धरोहर सम्मान से अलंकृत किया है । दर्शक लोग उनके पसंदीदा किरदार अंगद को पसंद किया गया । और इस किरदार से तुलेंद्र यादव को रामलीला में फेम मिला ।



No comments:

Post a Comment

Pages