Fame



 


बलौदा बाजार (नि प्र ) छत्तीसगढ़ के छोटे से गांव नेवधा  में बचपन से तुलेंद्र यादव अपने गांव के रंगमंच में रामलीला देखते थे ,और उन सभी कलाकार के कला से प्रेरित होकर  उन्हें अपने परिवार में उन कलाकार का अनुकृति करके अपने परिवार का मनोरंजन करते थे ! एक दिन उनकी इस अभिनय से खुश होकर उसकी मां ने कहा बेटा जो घर में अभिनय कर रहे हो उसे रंगमंच में करके दिखाओ तो मानुगा फिर तुलेंद्र यादव को अपने अभिनय से आत्मविश्वास मिल गया उसके बाद अवधराम वर्मा रामलीला संचालक ने उन्हें अंगद का कठिन अभिनय दिया और इस अभिनय को तुलेंद्र यादव ने बहुत ही  मनमोहक तरिका से किरदार को निभाया इसी किरदार से दर्शक लोग इन्हें अंगद नाम से संबोधित करते थे ! तब से तुलेद्र यादव को "अंगद " फेम के लिए जाना जाता है !

No comments:

Post a Comment

Pages